रविवार, 13 सितंबर 2009

पहेली- 7 का हिंट अपना प्लोट लेने चन्द्रमा पर- देखे कोन है ?


 
सभी अंकल आन्टीजी को सम्पत का प्रणाम। मै आपके लिऍ आजकि पहेली मे पुछे गऍ सवाल का क्लु लेकर आया हू। आज की   पहेली मे जिस अंकल का नाम पुछा गया है उन्ही का क्लु के रुप मे यह दुसरा फोटु भी  दिखा रहा हू।
*इनके पिता जी भारतीय सेना से सेवानिवृत
**ताऊ पहेली राऊंड दो की पांचवीं पहेली के प्रथम विजेता थे
***वर्तमान मे फरीदाबाद मे रहते है।
****हिन्दी ब्लोग जगत के नवरतन है।
 इतने सारे क्लु दे दे दिऍ है आपको फिर मत कहना की ने सम्पत ने सपत लगा दी।
पहेली पर पहुचने के लिए यहाँ चटका लगाए .

ताऊ का पहला ग्रहाक पहुचा अपना प्लोट लेने चन्द्रमा पर- देखे कोन है ?

यहाँ रहा पहेली करता का दूसरा चित्र 

7 टिप्पणियाँ:

राज भाटिय़ा ने कहा…

ज्ञानदत्त पांडे जी लगते है जी

13 सितंबर 2009 को 7:07 pm बजे
Udan Tashtari ने कहा…

मीत भाई लग रहे हैं कलकत्ते से.

13 सितंबर 2009 को 7:44 pm बजे
Udan Tashtari ने कहा…

किससे कहें ब्लॉग के उस्ताद-अमिताभ मीत http://kisseykahen.blogspot.com/

13 सितंबर 2009 को 7:51 pm बजे
Udan Tashtari ने कहा…

अब जाकर साफा देख समझ आया श्री रतन सिंह शेखावत..

13 सितंबर 2009 को 8:13 pm बजे
Udan Tashtari ने कहा…

पूरी टीम लगाई तब जाकर जबाब ढ़ूंढ पाये.

13 सितंबर 2009 को 8:14 pm बजे
seema gupta ने कहा…

श्री रतन सिंह शेखावत ji...

regards

14 सितंबर 2009 को 9:13 am बजे
ताऊ रामपुरिया ने कहा…

लो जी ये पूरे झिंगालाला बने हुये हैं. हमारे गांव के पडौसी रतनसिंह जी शेखावत है. शर्त लगालो सौ प्रतिशत. हमने उडनतश्तरी की टीम से भी पता कर लिया है.

रामराम

14 सितंबर 2009 को 11:38 am बजे

एक टिप्पणी भेजें

SELECTION-COLLECTION पर आपका हार्दिक स्वागत है जी!
SELECTION-COLLECTION पर आप पधारे इसलिऐ आपका शुक्रिया।
आप हमारे लिऐ अति-महत्वपुर्ण है।
आपके दो शब्द कमेन्ट के रुप मे मिल जाऐ तो हमे खुशी होगी।
आभार