मै तो चला टाइगर भैया के वहा, ताऊजी के संग मनाने दिवाली- संपत



मेरे सभी प्याले प्याले अंकलजी आंटीजी
पता है आज है ना दीपावली है, सुबह से ही मै खूब चाकलेट और मिठ्ठाईया खा-खा के मजे कर रहा हू. आज शाम को हम पूजा करेगे. बाद मे हे प्रभु अंकल और  टाइगर भैया के साथ महाल्क्ष्मीदेवी के दर्शन  करने मंदिर (कम्सकोर्नर - मुंबई ) जाएंगे सुबह से सभी लोग मुझे हेपी दिवाली बोला रहे है. मुझे यह सुनकर  अच्छा लगता है... टाइगर भैया मुझे डाटते है कहते है -जो भी हेपी दिवाली बोलता है उन्हें शिष्टाचार से पैर चुकर प्रणाम करते हुए हेपी दिवाली बोला करू.....


तो मे आपका छोटा सा बच्चा आप सभी को प्रणाम करते हुए
दीपावली के हार्दिक शुभकामनाए देता हु यानी हेपी हेपी दीपावली 
अब निकालो चोकलेट ............


पता है हमारे मुंबई टाइगर भैया के घर पर आज चुलबुली सी रामप्यारीदीदी  के ताऊजी  ताईजी  दीपावली मनाने आए है. टाइगर भैया कह रहे थे की -"जल्दी से तैयार होकर आ जाना ताऊजी  ताई रामप्यारी दीदी सभी मिलकर दिवाली मानाएगे." तो मै तो चला मुंबई टाइगर भैया के वहा जहां ताऊजी के संग मनाने दिवाली. आपको आना हो तो मे बुला रहा हु इस पते पर आ जाना . तो पता लिखो  मुंबई टाइगर भैया नेशनल पार्क ........बिहार

जाते जाते एक बार फिर से संपत की और से 
हेपी दीपावली .....



Friends18.com Orkut MySpace Hi5 Scrap Images
Friends18.com Diwali Greetings


Read More

पहेली -९ का सही उत्तर ताऊ , विजेता अजयकुमार झा

आदरणीय अंकलजी आंटी जी , आपके प्यारे संपत का सादर प्रणाम. पहेली -९ में आपसे पूछा था- की चार मूर्तियों में एक प्रसिद्द हिंदी ब्लोगर को पहचानकर उनका नाम बताओ

पहेलीयो के इतिहास मे शायद यह पहली दफ़ा है की १००% सही उत्तर मिले.सभी प्रतियोगीयो ने एक ही लय मे कहा -
"हमारा ताऊ! सबका ताऊ! इस बात से यह तो साफ़ हो जाता है की "ताऊ" घर घर मे और मन मन मे बसा हुआ
है........आपके प्रिय ब्लोग "कलेक्शन और सलेक्शन" मे पहेली -९ मे पुछे सवाल के जवाब मे सबसे पहले सही उत्तर-
श्री अजय कुमार "झा जी कहीन" ने देकर पहेली -९ के प्रथम विजेता बने. आपको घणी-घणी बधाई...... 








समीरलालजी उडन तस्तरी,
दिनेशरायजी द्विवेदी तीसरा खंबा,
सीमा गुप्ताजी कुछ लम्हे, 
राजीवजी तनेजा तनेजा ही से पूछो,
अनिलजी Pusadkar अमीर धरती गरीब लोग,  
परमजीतजी बाली इंकलाब,
राजजी भाटिय़ा मुझे शिकायत हे.
अविनाशजी वाचस्पति झकाझक टाइम्स, 
नीरजजी गोस्वामी नीरजा,
गिरीशजी बिल्लोरे 'मुकुल' हिंदी संसार 
ने भी चिठ्ठे पर पधारकर सही सही जवाब देकर इस पहेली को इतिहास मे दर्ज करने मे अपना अमुल्य मत दिया आप सभी को
भी सह विजेता बनने के लिऎ बधाई.


सूचना-: हमारे फोर्मेट के अनुशार जिस व्यक्ति के बारे में पहेली में सवाल किया गया हो ,  उनके बारे में हम पहेली के हल के साथ उपरोक्त व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते है. आज हमें प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है की पहेली - ९ में ताऊ के बारे में पूछा गया था. ताऊ ! के साथ हमारा इंटरव्यू जो आज सांय ५:30  बजे प्रसारित होने वाला था वो अब टेक्निकल कारण से शनिवार १७ अक्तूबर २००९ सुबह ६ बजे हम  कलेक्शन और सलेक्शन और मुंबई टाइगर ब्लोग  पर प्रसारित करने जा रहे . समय परिवर्तन में आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.   
पुरे हिंदी चिठ्ठा जगत के लिए यह इंटरव्यू एक किदवंती बनेगा ऐसा विशवास है. आप सभी पढ़ना नहीं भूले.
Read More

ताऊ आ रहे है हमारे ब्लोग पर


चिठ्ठा संसार में ताऊ की लोकप्रियता से उत्साहित होकर हमारी टीम ने निर्णय किया की ताऊ  से मिला जाए. . 
ताउजी से   बातचीत का समय तयकर,  ताऊ जी से भेट करने के लिए हे "प्रभु यह तेरापंथ" एवम "सलेक्शन और कलेक्शन" की  अघिकर्त टीम मुंबई से रवाना ही चुकी है...    
ताउजी से सीधी बात 
आप पढ़ पाएगे 
बुधवार दिनाक 14 अक्तूबर 
सांय 5 बजे 
केवल 
सलेक्शन और कलेक्शन 
के इसी ब्लोग पर.... 

Read More

प्रसिद्ध चार मे एक हिन्दी ब्लोग जगत के चर्चित ब्लोगर का चित्र है-नाम बताऎ ?

 आदरणीय मेरे प्यारे-प्यारे अंकल, आंटीजी, 
आपका लाडला दुलारा संपत  का सादर- प्रणाम.
सलेक्शन और कलेक्शन  की पहेली नबर -9 मे आपका स्वागत . 
आपको इस चित्र मे से हल निकालना है. तो आपका आजकी पहेली सख्या नो का सवाल यह रहा.
इस चित्र मे दुनिया के प्रसिद्ध चार लोगो मे से एक हिन्दी ब्लोग जगत के चर्चित ब्लोगर का चित्र है. इसमे आप ढूढकर उनका नाम बताना है . आपके कमेन्ट इस पहेली के सही जवाब की जांस  के लिऎ कुछ देर तक हम रोके रख सकते है.
तो जल्दी से उत्तर लिख भेजीऎ. इस पहेली की समय सीमा मंगलवार सुबह दस बजे तक है. अब आप बड़ी शान्ति से इसका हल ढूंढे.... और बताए  चार महान लोगो की प्रतिमाओं के बिच  एक हिंदी ब्लोगर की प्रतिमा भी है, उक्त ब्लोगर का सही-सही नाम लिख कर अपनी विजय सुनिश्चिता करे.

प्रसिद्ध चार मे  एक हिन्दी ब्लोग जगत के चर्चित
ब्लोगर का चित्र प्रतिमा है, उनका नाम बताऎ ?


Read More