सयुक्तरूप में प्रथम. विजेता अरविंद मिश्रा समीरलालजी

आंटीज..अंकल्स एंड दीदी-दीदा... ज, आपका लाडला दुलारा मै...  मुंबई  से संपत का 'पेरी-पोना'. कल  पहेली-8 में  आपसे एक सवाल पूछा गया था की चित्र किस प्रसिद्ध ब्लोगर  अंकल का है.
 बुझो तो जाने मोजा ही मोजा-8 का सवाल का सही उत्तर है -

[ashish-1.jpg]


सबसे पहले सही उतर लेकर आए थे क्वचिदन्यतोअपि....., वाले अंकल, पर समीर अंकल ने अपना प्यार भरा विरोध जताया की -" आशीश गलत जबाब है क्यूँकि आशीष दुबे भी हैं ". तब हमारे परामर्शक मंडल से सलाह ली गई.  और ताबा यह निर्णय किया गया की अरविन्द अंकल ने जिस आशीष का नाम लिया तब उनके मन में खंडेलवाल अंकल ही रहा होगा. इसके तुरंत बाद उड़न तश्तरी ....  वाले अंकल समीर अंकल ने भी सही जवाब दिया अत: दोनों को  
सयुक्तरूप में प्रथम. विजेता घोषित किया गया. आप दोनों को घणी घणी बधाई.
सयुक्तरूप में प्रथम. विजेता 
अरविंद मिश्रा 
समीरलालजी 
आप दोनों को सयुक्त प्रथम विजेता के रूप में घोषित किया जाता है. बधाई जी ..... बधाई.....





ज्ञान दर्पण वाले रतनसिंहजी   अंकल,,
ताऊ रामपुरिया  अंकल  
Vivek Rastogi अंकल,  
अजय कुमार झा, अंकल,   
राज भाटिय़ाजी, अंकल  
प्रवीण जाखड़ अंकल सभी ने सही उतर देकर प्रोत्साहन दिया.
इसके अलावा आप सभी ने इसा प्रतियोगता में भाग लेकर सहयोग किया.
संगीतापुरी जी, एम वर्माजी, आशीष जी  खंडेलवाल ,  राम,  आप सभी का भी शुक्रिया.
आशीष जी  खंडेलवाल एक परिचय 

खंडेलवालजी किसी परिचय के मोहताज नहीं है.  आशीष जी गुलाबी नगरी जयपुर के रहवासी है.  शांत स्वभाव के मालिक आशीषजी राजस्थान पत्रिका जयपुर के सब एडिटर के पद को सुशोभित कर रहे है.फरवरी २००७  "हिंदी ब्लॉग टिप्पस" के माध्यम से टेक्नीकल सेवाए मुप्त में प्रदान कर हिंदी ब्लोग के विकास में  अपना भरपूर योगदान दे रहे है.. 
आशीषजी अपने ब्लॉग "हिंदी ब्लोग टिप्पस" के माध्यम कुल प्रविष्ठियां: २०४  लिख कर एक रिकोर्ड के समीप पहुचे.
ताऊ डॉट इन में  प्रत्येक सोमवार को आशीषजी  “ दुनिया मेरी नजर से एक कोलम भी लिखते है. जो पाठक लोगो के बिच काफी रुचि से पढा जाता है. "हेपी ब्लोगीग" श्लोगन के जनक आशीषजी  वेब दुनिया के बड़े ही जानकार है एवं टेक्नीकल एवं नई -नई  कम्पियूटर सम्बंधित जानकारी मुहया कराते रहते है. 
सलेक्सन एवं कलेक्सन ब्लॉग पर आपका  हार्दिक स्वागत करता है एवं शुभ कामनाए. ..





Read More

हिन्दी ब्लोग के यह भाईसाहब का नाम क्या है ?


सभी अंकल आन्टीजी को सम्पत का प्रणाम। 
आज ईद है.  सभी को ईद मुबारक !
मै आपके लिऍ आज पहेली-8  का प्रशन लेकर आया हू। आप सभी यह फोटू देख बताईए कि हिन्दी ब्लोग के यह भाईसाहब का नाम क्या है ? बडा ही सरल सवाल है। तो जल्दी से लिख भेजिऐ कि यह कोन है ? और इनका नाम क्या ? आप पहेली का हल निकाले तब तक मै रामप्यारी को मिलकर आता हू।
इन को पहचानिये? तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये
Read More

छात्र कैलिफोर्निया,मैसाचुसेटस,न्यूयार्क,पेसिलवेनिया,ओहायो,मिशिगन, न्यूजर्सी,फ्लोरिडा,टेक्सास जैसे शहरों को प्राथमिकता देते है.



 इससे पूर्व में हमने  कैसे करे अमेरिका मे पढाई   में इन्ह बातो को पढा था......
विभिन्न कोर्स:-सस्कृति और सभ्यता:-ग्लोबल फ़ोक्स:-ट्रेनिग और रिसर्च:-कोन कोन से लोकप्रिय कोर्स:- 
मनपसन्द विषयो के चयन मे मददगार वेबसाईटे-प्रमुख अमेरिकी सस्थान या विश्वविधालय और उनके पते- अब आगे पढ़े:-------

अपने पसंदीदा कोर्सो को लेकर स्कुलो,विश्व विधालयो और कालेजो की व्यापक जांस पड़ताल की आवश्यकता होती है. अपनी जरूरत के अनुसार सही संस्थान को परखे. 10-12 स्कुलो का चयन कर उनसे सम्बन्धित जानकारिया मंगाए.
शैक्षिक जरुरत : -
सस्थान के चुनाव में इसा बात का ध्यान रखे  की एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है? इसके ताता ग्रेड के अलावा टाफेल जैसे टेस्ट के स्कोर को भी ध्यान में रखे . इस बात का भी ख्याल करे की जितने छात्र आवदेन करते है उनमे से कितने फीसदी छात्रों को एडमिशन मिल पाता.
कोर्स :-
जिस कोर्स में आप दाखिला लेना चाहते है, उससे सम्बंधित स्कुलो के बारे में जानकारी हासिल कर ले यह भी जानना आवश्यक होगा की सम्बंधित स्कुलो का स्तर क्या है ? इसके अलावा, स्कुल की फैकल्टी  के बारे में अवश्य जानकारी हासिल करे.
विश्वसनीयता:-
अमेरिका की कालेजो, और विश्वविधालायो को सरकार नही चलाती है, बल्कि वे विश्वसनीय संस्थानों के द्वारा संचालित होती है. हांलाकि ये संस्थान सरकार मान्यता प्राप्त होते है. इस कारण किसी भी स्कुल या कालेज में एडमिशन से पूर्व उनकी विश्वसनीयता के बारे में जानकारी अवश्य हासिल कर ले.
फीस :-
अमेरिका में पढाई के खर्चो में टयूशन फीस , कमरे का किराया और स्कुल बार्ड द्वारा किए गए कारक शामिल होते है. आपको इस बात का अनुमान लगाना होगा की किताबे , खाने पिने मनोरजन टेलीफोन के अलावा दुसरे खर्च कितना होगा . अहम बात यह है की अधिकतर संस्थान हर वर्ष अपनी टीयुशन  फीस में बढोत्तरी करती है..
एम . एस. डिग्री  के अठाराह मास के कोर्स का लगभग 23000 डालर  ट्यूशन बुक्स सहित पढाई के ( लगभग11 लाख रुपये} (यह राशी स्कॉलरशिप प्राप्त छात्रों के लिए )  वहा प्राइवेट घर लेकर रहने का भाडा 1200 डालर प्रति मास यानी 60 हजार रूपए . आप चार छात्र मिलकर रहे तो प्रति व्यक्ति 15 हजार मकान किराया  एवम इतना ही खाने पिने का खर्च यानी प्रति मास 30 हजार का खर्चा बैठेगा. छात्र पढाई करते समय एक महीने में 80 घंटा वहा नोकरी या टियुसन पढा कर महीने के 700 से 1000 डालर कमा सकते है . एक घंटे का एक टियुशन पढाए तो 20 डालर मिल जाएगे . तो आप पढाई के साथ साथ 30-40 हजार कमाकर अपने पिता को थोडी सी राहत प्रदान कर सकते है . मुंबई से न्यू जर्सी जाने का हवाई भाडा 35 हजार से 65 हजार तक लग सकता है. एक से ढेड मास पूर्व बुकिग पर हवाई किराया कम लगेगा. कुल मिलाकर एम् . एस. की पढाई कम्प्लीट करने का खर्च 15 लाख तक हो सकता है विस्वविधालय द्वारा  एम्. एस. डिग्री पूरी करने के लिए आपको 36 महीनों का समय प्रदान करती है. वैसे यह कोर्स 18 महीनों में कम्प्लीट किया जाता है. 
स्थान :-
अमेरिका के विभिन्न शहरों में अलग -अलग वातावरण है. इस कारण अपने अनुकूल शहरों का ही चयन करे. विभिन्न देशो के छात्र कैलिफोर्निया, मैसाचुसेटस, न्यूयार्क, पेसिलवेनिया, ओहायो, मिशिगन, न्यूजर्सी, फ्लोरिडा और टेक्सास जैसे शहरों को प्राथमिकता देते है.
On the Museum Road
पढाई में होगा कितना खर्च :-
यहाँ के संस्थानों में सालाना फीस लगभग 10 हजार से 25 हजार अमेरिकी डालर है. कई सस्थानों की सालाना फीस 8००० डालर से 30000 डालर  तक भी हो सकती है. एक अनुमान के मुताबिक वहा रहने, खाने-पिने , में सालाना 10  हजार डालर 
तक खर्च हो सकता है. वैसे अधिकतर छात्र 700 से 1000 डालर महीने चला लेते है.
आर्थिक  साहयता:-
भारत में कई संस्थाने है जो योग्य अभ्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करते है. इसके अलावा कई बैंके भी लोन देती है.
इसके अलावा इन्स्टीट्यूट फार इंटरनेश्नल  एजुकेशन अधिकाँश देशो के अभ्यार्थियों के लिए एक गाइड उपलब्ध कराती है. जिसमे सैकडो ग्रांट और अन्तराष्ट्रीय  छात्रव्रती के बारे में पूरी जानकारी होती है. इसको प्राप्त करने के लिए पत्ता है.
800-445-0443  टोला फ्री ( यु एस )
+1 301-617-7804  (फोन)
+1 301-206-9789 (फैक्स )
Email- iiebooks@pmds.com

साथ ही 'कार्नल यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कुल फेलोशिप नोट बुक' के द्वारा भी अंतराष्ट्रीय अभ्यार्थियों को स्कालरशिप से सम्बंधित जानकारी मिल सकती है. इसकी वेबसाईट का नाम है
http://www.gradschool.cornell.edu
विश्व के मुस्लिम छात्र छत्राओं को उच्च अध्यन करने के लिए 'किंग फैसल फ़ाउन्डेश्न' समुचित आर्थिक साहयता देता है.
http://www.kff.com/homepage.htm
क्रमश: अगले अंक में पढ़े. ......
आगे पढेगे.............. कब करे जाने की तैयारी, 
अमेरिका की टॉप  टेन विश्व विधियाल्यो  के नाम एवं उनकी सालाना फिस  
और भारत में अमेरिका में उच्च शिक्षा  पर जानकारी देने वाले केंद्र  
तो अगला अंक पढ़ना ना भूले. 
विशेष -: यहाँ दी गए फोन नंबर इ मेल पत्ते व् वेबा पत्ते सभी इंडिया टुडे के माध्यम से प्राप्त करे गए है. इसमे कुछ बदलाव भी हो सकते है. इसलिए जांस परख करने के बाद ही इसका यूज करे. इसके लेखक है- विनीत उत्पल 
Read More

पहेली - 7 का हल, श्री रतन सिंहजी शेखावतजी का परिचय



सभी अंकल आन्टीजी को सम्पतराम का प्रणाम।
मै आपके लिऍ  पहेली- 7 मे पुछे गऍ सवाल के सही जवाब लेकर आया हू ।  
पहेली-7 मे जिस अंकल का नाम पुछा गया था उनका नाम है - श्री रतन सिंहजी शेखावत
                                                   
सबसे पहले सही उतर देखर प्रथम विजेता बनी है गत्‍यात्‍मक ज्‍योतिष  वाली आन्टी संगीता पुरी
द्वितिय विजेता के रुप मेउडन तस्तरी वाले श्री समीर अंकल, पहेली किग आन्टी सीमाजीजी  एवम पहेलियो के मार्केट के बेताज बादशाह ताऊ  अंकल, ने भी सही उतर दिया। आप सभी विजेताओ को घणी- घणी बधाई
ने पधारकर एवम पहेली मे हिस्सा लेकर हमारा उत्साह बढाया, आप सभी का आभार
सलेक्शन और कलेक्शन
पहेली - 7 की प्रथम विजेता
संगीता पुरी
हार्दीक शुभकामना


सलेक्शन और कलेक्शन
पहेली - 7 की द्वितिय विजेता
समीर लालजी
हार्दीक शुभकामना









परिचयनामा : श्री रतन सिंह शेखावत   
राजस्थान के सीकर जिले में इसी भगतपुरा गांव के रहवासी  श्री रतन सिंह शेखावतजी  . जिन्हे आप उनके ब्लाग ज्ञान दर्पण  और राजपूत वर्ल्ड के जरिये भली भांति जानते हैं. आपने   B.COM  तक शिक्षा ग्रहण की। फोटोग्राफी,  फूटबाल,   बोलीबोल आदि खेलने के अलावा अपने पूर्वजों का इतिहास पढना बहुत शेखावतजी को अच्छा लगता है , लेकिन अब तो उनका सबसे बड़ा शौक ब्लोगिंग ही हो गया है।   श्री रतन सिंहजी शेखावत  ने 20 नवम्बर 2008 को ब्लोगिग का सफर शुरु किया । उन्होने 20 नवम्बर2008 से 30 नवम्बर 2008 यानी  दस दिनो मे  77 पोस्टे लिख डाली जो अब तक अपने आप मे रिकार्ड है।
उन्होने  ►  2008 मे 102  और ►  2009 मे कल तक102  पोस्टे लिखने का गोरव हासिल किया।
शेखावतजी से बातचीत उनके विभिन्न ब्लोगो द्वारा सम्पादित अश
आपके जन्म स्थान एवम गाव के बारे मे बाताऍ ?
मेरा गांव भगतपुरा    मेरा गांव राजस्थान के सीकर जिले में सीकर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर से 30km दूर खूड व लोसल के बीच स्थित एक पूर्ण विकसित आदर्श गांव है , जहाँ हिंदू धर्म की अनेक जातियाँ सोहार्दपूर्ण माहोल में निवास करती है जिनमे "शेखावत" राजपूतों का बाहुल्य हे | भगतपुरा आज से लगभग 250 वर्ष पूर्व खूड के कुं.गुलाब सिंघ जी व कुं नवल सिंघ जी ने बसाया था | शिक्षा के लिए गांव में तीन स्कूल स्थापित है साथ ही उच्च शिक्षा के लिए महज 1km की दूरी पर "बाबा खींवा दास महाविद्यालय" है,जहाँ गांव के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करते है और दूर-दराज के छात्र भी भगतपुरा में रहकर इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रहे है |
सुना है आपके गाव मे बजरगबली के प्रति अटुट अस्था  है ?
हर खेत में  हनुमान मन्दिर    शेखावाटी की जनता हमेशा ही धर्मपरायण रही है ,यहाँ वाशिंदों में हनुमान जी के प्रति असीम आस्था है | हनुमान जी महाराज को पाताल का स्वामी भी माना जाता है इसलिए जब भी किसी कुए या टुबवेल की खुदाई की जाती है उस स्थान पर सबसे पहले बजरंग बलि का "देवरा"(मन्दिर ) बनाया जाता है बजरंग बलि की स्थापना के बाद ही कुए आदि का निर्माण कार्य शुरू किया जाता है। गाँव का हर एक किसान साल में एक बार बजरंग बली को खुश रखने के लिए जागरण व सवा मणी जरुर करता है ।
सुना है आपकी वशवाली आस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट पर  है ?
जी हां आस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट पर आप राजपूत बंधु अपने परिवार की वंशावली देख सकते है जो अभी तक रावों , बङवो, बहिभाटों व हरिद्वार के पंडितों के पास ही उपलब्ध होती थी , लेकिन अब यह आपको इंटरनेट पर आस्ट्रेलिया की वेबसाइट इंडियन प्रिंसली स्टेटस पर उपलब्ध हे जहाँ आप देख सकते है  व अपने परिवार की वंशावली अपडेट करा  सकते है |
उदाहरण के लिए मेरी वंशावली देखने के लिए इस पर क्लिक करें
आपका बहुत बहुत आभार शेखावतजी, एवम मगलकामनाऍ। 
                        
Read More

पहेली- 7 का हिंट अपना प्लोट लेने चन्द्रमा पर- देखे कोन है ?


 
सभी अंकल आन्टीजी को सम्पत का प्रणाम। मै आपके लिऍ आजकि पहेली मे पुछे गऍ सवाल का क्लु लेकर आया हू। आज की   पहेली मे जिस अंकल का नाम पुछा गया है उन्ही का क्लु के रुप मे यह दुसरा फोटु भी  दिखा रहा हू।
*इनके पिता जी भारतीय सेना से सेवानिवृत
**ताऊ पहेली राऊंड दो की पांचवीं पहेली के प्रथम विजेता थे
***वर्तमान मे फरीदाबाद मे रहते है।
****हिन्दी ब्लोग जगत के नवरतन है।
 इतने सारे क्लु दे दे दिऍ है आपको फिर मत कहना की ने सम्पत ने सपत लगा दी।
पहेली पर पहुचने के लिए यहाँ चटका लगाए .

ताऊ का पहला ग्रहाक पहुचा अपना प्लोट लेने चन्द्रमा पर- देखे कोन है ?

यहाँ रहा पहेली करता का दूसरा चित्र 
Read More

ताऊ का पहला ग्रहाक पहुचा अपना प्लोट लेने चन्द्रमा पर- देखे कोन है ?

आज पहला ब्लोगर ग्राहक पहुचा डिलेवरी लेने चन्द्रमा पर,कोन है ???

 January 21, 2009 से चांद पर जो ताऊ की कालोनी काटने का काम चल रहा है ताऊ ने कई ब्लोगरो को चन्द्रमा पर प्लोट बेचे है। आज पहला ब्लोगर ग्राहक पहुचा डिलेवरी लेने चन्द्रमा पर । आप यह चित्र देख कर बताए यह भाग्यशाली हिन्दी ब्लोगर कोन है ???  जिसे ताउ ने चन्द्रमा पर पहुचा दिया।
तो जल्दी किजिये और अपना सही जवाब लिख भेजे। 
भाटीया जी भी कई महीनो से चन्द्रमा पर भेलपुरी बेचते हुऍ "ताऊ-इन्सेट" द्वारा भेजे गऍ फोटु मे पाऍ गऍ है- तो कही ये.................................................. ?


Read More

पहेली - 6 सही उत्तर- रामप्यारी- रामप्यारीजी से एक्सक्लुजीव बातचीत

पहेली-6 के विजेता
 घणी-घणी बधाई
पहेली 6- सबसे पहले आकर सही उत्तर दिया सीमा गुप्ता जी ने, उसके बाद डा० अमर कुमारजी, फ़िर स्वय मिस. रामप्यारी उपस्थित हुई, रजनिशजी परिहार, हिमांशुजी और अन्तिम आऎ समीरजी आप सभी ने उत्तर मे रामप्यारी नाम बताकर अपने विजेता बनने का हक प्राप्त किया. आप सभी को घणी-घणी बधाई.
सीमाजी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सलेक्शन कलेक्शन की और से बधाई.
 द्वितिय स्थान पर रहे डा.अमरकुमारजी सलेक्शन कलेक्शन की और से बधाई.
  संजयजी  तिवारी ’संजू’अविनाशजी  वाचस्पति ,क्म्पेर्शदजी ,ने ब्लोग परा पधार कर उत्साह बढाया



अब परिचय:-रामप्यारीजी का

रामप्यारीजी- नमस्कार.
रामप्यारीजी -"  हाय गुड मोर्निंग एवरी बडीआई एम राम..की प्यारीरामप्यारी.
पर लगता है कि आज मेरा माथा खराब है. मैं बिना फ़ालतू मे आपको क्यूं परणाम कर रही हूं? जबकि ताऊ कहता है कि बिना मतलब किसी को प्रणाम करना तो दूर उसकी नमस्ते के जवाब मे गर्दन भी मत हिलाओ.
तो मेरी प्रणाम मैं वापस लेती हूं. नही तो ताऊ मुझे बिना मतलब डांटेगा कि इतनी महंगी नमस्ते खराब करदी? तो मैं क्या जवाब दूंगी? सच मे यह सोचने वाली बात है.
 रामप्यारी से सवाल- " आपका इस क्षैत्र मे आने का कारण एवम कब आई ?
उत्तर-" सैमभैया और बीनू फ़िरंगी दिनो जने  चुनावी टिकट मिल जाने से ताऊ से कलटी मार दी! ताई ने ताऊ से कहा- यह रामप्यारी घर पर बैठी-बैठी मोटी हो रही है "ना काम की ना धाम की दुश्मन अनाज की," सो तुम्हारे सैम और बीनू की जगह इससे काम करवाओ। बस  February 28, 2009 को ताऊ का घन्घा सम्भाला- आज मै सफल बिजनेसप्यारी हू। ताऊ के दो दो ब्लोग सभालती हू। स्कुल चलाती हू। ताऊ की शोले फिल्म को डायरेक्ट कर रही हू, बिल्कुल टाईम नही है मुझे। समझो जहॉ रामप्यारी खडी है लाईन वहॉ से ही शुरु होती है।
रामप्यारी से सवाल- "अपना खुद का ब्लोग कब शुरु किया?"
उत्तर- "Saturday, March 7, 2009"
रामप्यारी से सवाल- "इसकी जरुरत क्यो पडी ?"
उत्तर- "अगर कभी ताऊ ने तीन पांच की तो यहां लिखूंगी.फ़ि्लहाल तो आप मेरी पोस्ट ताऊ के ब्लाग पर ही पढे."
रामप्यारी से सवाल- "रामप्यारी ये ड्रेस कहां से ले आई? तुम पर जस रही है."
उत्तर- "मैं आपको ये क्युं बताऊं की ये ड्रेस मेरे लिये पहनने के लिये स्पेशियली समीर अंकल ने भिजवाई थी. कैसी लगी यह ड्रेस? अच्छी है ना?"
प्रशन - "रामप्यारी सुना है तुमने भी सुन्दर दिखने के लिऎ प्लास्टीक सर्जरी कराई है ?"
उत्तर- "चलो आप अब इतना बोल ही रहे हैं तो बता ही देती हूं कि May 15, 2009 को ताई ने मेरी प्लास्टिक सर्जरी करवा दी है और अब मैं ज्यादा स्मार्ट और क्युट लगने लग गई हूं. और डाक्टर ने बोला कि रामप्यारी तेरी एक सर्जरी अगले साल और करेंगे फ़िर तो तू एकदम हिरोइन बन जायेगी."


रामप्यारी सुना है तुमे घुमने फ़िरने का खुब मजा आता है? और यह अग्रेजी भाषा तो तेरी मासाअल्ला!
उतर- "वो क्या है ना आजकल मैं इंगलिश मे अच्छी अंगरेजी बोल लेती हूं ना तो ताऊ हर जगह मुझे ही साथ ले जाता है. अब आपको तो मालूम है कि ताऊ को कोई अंगरेजी वंगरेजी तो आती नही है सो ताऊ को सब बातें मुझे ही समझानी पडती हैं. और इस बहाने मेरे को भी घूमने फ़िरने को मिल जाता है. अब मुझसे घर मे टिक कर तो बैठा नही जाता."
रामप्यारी जी पाठको के लिऍ कोई सन्देश देना चाहेगी।
आप लोग जब देखो रामप्यारी से उल्टी सीधी बाते कहलवाते रहते हो? ये कोई अच्छी बात नही है.अब मैं यहां आई तो थी आपकी पहेली की मेहमान बनकर, और आप लोगों ने मुझसे ताऊ के बारे मे पता नही क्या क्या बकबास करवा ली. अब मेरा नाम मत लेना.
नाऊ लिसन माई मेसेज-"आंटियों,  अंकलों  और दीदीयों  आप सबको रामप्यारी की नमस्ते. अब सोचती हूं कि कौन सी बात आपको बताऊं और कौन सी छोड दूं?  दुनिया भर की बाते हैं. पर मुझे ज्यादा बोलने की आदत तो है नही और ना ही ताऊ की तरह लतियल ब्लागिंग की आदत लगी है कि बेफ़ालतू बक बक करती फ़िरूं?  चुपचाप सबेरे सबरे उठने का और सभी पहेलियो वाले ब्लोग पर जाकर दिमाग की कसरत करने का। तभी तुम्हारा सभी का दिमाग रामप्यारी यानी मुझ जैसा इन्टेलिजेन्ट एण्ड स्मूथ रन होगा।"
रामप्यारी जी आपका धन्यवाद। जो आप अपना कीमती समय निकाल कर क्लेकशन सलेक्सन के कार्यालय पधारी। यह आपके लिऍ हमारी तरफ से गिफ्ट हेम्पर!
रामप्यारी- क्या है इसमे ?
इसमे चाकलेट है जो राज भाटीयाजी ने विदेश से भेजी है।
थैक्यू थैन्क्यू!!!
रामप्यारी की विभिन्न मुद्राओ मे चित्र देखे
 नोट रामप्यारी से बातचीत के अंश एवम फोटू ताऊ की पत्रिका से लिए गए है आभार
Read More

पहेली -5, सही उत्तर-ज्ञानदत्त जी पांडे,विजेता बनी है- सीमा गुप्ताजी,

आपसे पहेली -5 में पूछा गया था की लंदन की आर्ट गैलेरी में तस्वीर कोनसे हिंदी ब्लोगर की है ?
सही उत्तर था -
मानसिक हलचल के ज्ञानदत्त जी पांडे .    
इसमे सही उत्तर देकर सबसे पहले विजेता बनी है-कुछ लम्हे की मालकिन  सीमाजी  गुप्ताजी, 
उसके बाद आए उडन-तस्तरी के मालिक श्री समीरलालजी 
आप दोनों को
घणी - घणी  बधाई .
अब देखते है
ज्ञानदत्त जी पांडे की विभिन्न मुद्राओं में तस्वीर ........
 
 पहेली का मूल मकसद है खेल-खेल में हमारे आदरणीय वरिष्ट ब्लोगरो के बारे में  आमजन में जानकारी देना . किसी की भावना को दुख पहुचाना हम नहीं चाहते पर किसी को कोई आपति  हो तो हमें सुचिता करे .

प्रथम विजेता 
एक परिचय 
                                                                         

Read More