"वो" मान गई तो बात बन जाएगी.....


सेवा में, सभी अंकलजी , आंटीजी ! प्रणाम पकड़े, आर्शीर्वाद फैके! कल मैंने उपरोक्त पोस्ट "उसने मेरी हिंदी ज्ञाननी को ललकारा है -- पूरा विवरण पढ़कर मेरी मदद करे ! मेने आप लोगो से हेल्प मागी थी । उम्मीद के अनुरूप हिंदी ब्लॉग जगत के वरिष्ठतम लोगो ने दिल खोल दोनों हाथो से बाटना शुरू कर दिया.......साहयता ! मदद का सर्व प्रथम खत आया ----


नोयडा वाली आना आंटी,


सीमा गुप्ता आंटी ,



रचना आंटी


संगीता पूरी आंटी ,


समीर अंकल ,

Bharat अंकल ,

हंसराज बोकडिया अंकल ,

संजय अंकल ,

भारत सोनी अंकल ,

सभी ने कहा- "’संगणक"’ कहते हैं कम्प्यूटर को हिन्दी में! बहुतखूब ! अति सुंदर ! "वो" मान गई तो बात बन जाएगी..... और नही मानी तो आपको दोष नही दुगा ! अंकल, आंटी मुझे पत्ता है आपने सच्चे दिल से सही जानकारी दी है , परन्तु परीक्षा मे पास फ़ैल करने का अधिकार सामने वाले के पास है। पर आप अपने सम्पतिया (मुझे) को लेकर टेंशनईया नको.... आप सभी के प्यार के सामने ऐसी एक हजार मित्राणीया कुर्बान भाई .... फिर नई ढूढेंगे....कोनोही चिंता की बात नही !!

इस कम्प्यूटर से रिश्ते का इतना तो सिला देना,

संगणक से मोहब्बत की इस दिल को सजा देना

हम जाने कहाँ कैसे किस मोड़ पे खो जाएं,
मेरा भी पता लेना, अपना भी पता देना!!

मैरे गोलुमोलू, प्यारे समीर अंकल! मै आपके इस सवाल से घबडा गया हु -
"संगणक से काम बन जायेगा...मामला जम जायेगा..उस लड़की का नाम नहीं बताये जिसे लेकर इत्ता परेशान हो गये..मुझे तो तुम्हारे लक्षण ठीक नहीं दिख रहे बालक. :) नाना नानी के घर गये थे कि उनके पड़ोस में?? हा हा!!"
हा हा!!"हा हा!!"
अंकल !आपकी हा हा!!"- अटास पूर्ण हंसी से सहम - सा गया हु ! आप जो समझ रहे है - ऐसा वैसा कुछ नही है ! आपका यह बालक-भतीजा सम्पत, आप पर ही गया है . आपके नक्शे कदम पर हीचल रहा है. आप भरोसा रखे कोई उलटा पुल्टा काम नही करुगा !!!
समीर अंकल --
ग़मज़दा आँखों का पानी एक है,

और ज़ख़्मों की निशानी एक है

हम दुखों की दास्तां किससे कहें,

आपकी... मेरी कहानी एक है

एक अंतिम लाइन
(अंकलजी/आंटीजी ! यह सभी इधर-उधर से मारी हुई लाईने है -माफ़ करे)


एक मासूम मोहब्बत पे मचा है घमसान

दूर तक देख समंदर में उठा है तूफ़ान !

Read More

उसने मेरी हिंदी ज्ञाननी को ललकारा है -- पूरा विवरण पढ़कर मेरी मदद करे !

विशेष -: उपरोक्त पोस्ट सुबह प्रसारित हुई थी पर टेक्निकली टिप्पणी बोक्स दिख नही रहा था जिससे टिपनियो को करने में असुविधा हो रही थी जिसका मुझे खेद हैवैसे ana आंटी का कमेन्ट आया भी था पर वो भी कही गुम हो गया है! वैसे आशीष अंकल से साहयता लेने की सोच रहा हु ! शायद अब आपको वो ही पोस्ट पर मेरी मदद करने में दिक्कत नही होगी ! आभार !-- संपत


अंकलजी, आंटीजी संपत का प्रणाम पकड़े ! आप से बहुत समय बाद मिलने क़ी ख़ुशी में पगला सा गया हु ! छुटियो में नाना नानी के घर "चिंचपोकली" जो गया था. नाना-नानी, के घर के बाजू में एक अग्रेजनी भारतीय लड़की से मेरी दोस्ती हो गई ! वह लडकी मेरी हिंदी भाषावली को उसकी अंग्रेजियत बोली के सामने तुच्छ -मुच्छ समझती थी ! ओर उसने मेरी हिंदी ज्ञाननी को ललकारा है -- पूरा विवरण पढ़कर मेरी मदद करे !

आज पुरे विश्व में एक ही नाम सुनाई देता है - वह है - " कंप्यूटर !" विश्व में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो इस नाम से परिचत ना हो ! कंप्यूटर शब्द को अरबी, चीनी, जापानी, फ़ारसी, रुसी इत्यादि भाषाओं में भी इसी नाम से जाना जाता है. लेकिन भारत में हिंदी भाषा में कंप्यूटर को किस नाम से सम्बोघित करते है यह जानने क़ी मेरी उत्सुकता है! यह सवाल लिए मै आप सभी हिंदी ब्लोगरो के समक्ष आया हु . आज क़ी तारिक में अगर सही मायने में हिंदी क़ी किसी को चिंता है तो वह है- हिंदी भाषी चिठ्ठाकार ! एक समय था क़ी कंप्यूटर हिंदी भाषा नही जानता था . हिंदी से कोसो दूर बैठे, कंप्यूटर को , देश के हिंदी भाषी समर्थक या हिंदी पंडितो ने कंप्यूटर के कान खीच हिंदी, पढ़ना, लिखना, समझना बोलना सीखा ही दिया ! यह पंडित या विद्वान ओर कोई नही हमारे हिंदी चिठाकार ही है ! आज मुझे किसी "मित्राणी" ( दोस्त) ने मेरे हिंदी पक्षधर होने पर एक सवाल किया है-

" बाताओ हिंदी मे कम्प्यूटर को क्या कहते है ?"

अब मे आप सभी हिंदी महानुभवो के चरण में आया हु समस्या का निदान करे! एवं मुझे बताए क़ी "हिंदी मे कम्प्यूटर को क्या कहते है ?"


मुझे पूरा यकिन है- ज्ञानदत्तजी अंकल, समीर अंकल, ताउजी, फुरसतिया अंकल, गोदियाल अंकल, नीरज गोस्वामी अंकल , rashmi ravija आंटी , स्वप्न मंजूषा आंटी , वन्दना आंटी , अल्पना आंटी, मुझे हेल्प करेगे
बोलो अंकल आंटी करोगे ना ?
Read More