शनिवार, 12 जून 2010

उसने मेरी हिंदी ज्ञाननी को ललकारा है -- पूरा विवरण पढ़कर मेरी मदद करे !

विशेष -: उपरोक्त पोस्ट सुबह प्रसारित हुई थी पर टेक्निकली टिप्पणी बोक्स दिख नही रहा था जिससे टिपनियो को करने में असुविधा हो रही थी जिसका मुझे खेद हैवैसे ana आंटी का कमेन्ट आया भी था पर वो भी कही गुम हो गया है! वैसे आशीष अंकल से साहयता लेने की सोच रहा हु ! शायद अब आपको वो ही पोस्ट पर मेरी मदद करने में दिक्कत नही होगी ! आभार !-- संपत


अंकलजी, आंटीजी संपत का प्रणाम पकड़े ! आप से बहुत समय बाद मिलने क़ी ख़ुशी में पगला सा गया हु ! छुटियो में नाना नानी के घर "चिंचपोकली" जो गया था. नाना-नानी, के घर के बाजू में एक अग्रेजनी भारतीय लड़की से मेरी दोस्ती हो गई ! वह लडकी मेरी हिंदी भाषावली को उसकी अंग्रेजियत बोली के सामने तुच्छ -मुच्छ समझती थी ! ओर उसने मेरी हिंदी ज्ञाननी को ललकारा है -- पूरा विवरण पढ़कर मेरी मदद करे !

आज पुरे विश्व में एक ही नाम सुनाई देता है - वह है - " कंप्यूटर !" विश्व में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो इस नाम से परिचत ना हो ! कंप्यूटर शब्द को अरबी, चीनी, जापानी, फ़ारसी, रुसी इत्यादि भाषाओं में भी इसी नाम से जाना जाता है. लेकिन भारत में हिंदी भाषा में कंप्यूटर को किस नाम से सम्बोघित करते है यह जानने क़ी मेरी उत्सुकता है! यह सवाल लिए मै आप सभी हिंदी ब्लोगरो के समक्ष आया हु . आज क़ी तारिक में अगर सही मायने में हिंदी क़ी किसी को चिंता है तो वह है- हिंदी भाषी चिठ्ठाकार ! एक समय था क़ी कंप्यूटर हिंदी भाषा नही जानता था . हिंदी से कोसो दूर बैठे, कंप्यूटर को , देश के हिंदी भाषी समर्थक या हिंदी पंडितो ने कंप्यूटर के कान खीच हिंदी, पढ़ना, लिखना, समझना बोलना सीखा ही दिया ! यह पंडित या विद्वान ओर कोई नही हमारे हिंदी चिठाकार ही है ! आज मुझे किसी "मित्राणी" ( दोस्त) ने मेरे हिंदी पक्षधर होने पर एक सवाल किया है-

" बाताओ हिंदी मे कम्प्यूटर को क्या कहते है ?"

अब मे आप सभी हिंदी महानुभवो के चरण में आया हु समस्या का निदान करे! एवं मुझे बताए क़ी "हिंदी मे कम्प्यूटर को क्या कहते है ?"


मुझे पूरा यकिन है- ज्ञानदत्तजी अंकल, समीर अंकल, ताउजी, फुरसतिया अंकल, गोदियाल अंकल, नीरज गोस्वामी अंकल , rashmi ravija आंटी , स्वप्न मंजूषा आंटी , वन्दना आंटी , अल्पना आंटी, मुझे हेल्प करेगे
बोलो अंकल आंटी करोगे ना ?

13 टिप्पणियाँ:

SELECTION - COLLECTION SELECTION & COLLECTION ने कहा…

testing.....testing.....1 2 3 .....

12 जून 2010 को 12:12 pm बजे
seema gupta ने कहा…

'PARIKALAK' ye bhi ho skta hai
regards

12 जून 2010 को 1:01 pm बजे
seema gupta ने कहा…

संगणक

regards

12 जून 2010 को 1:01 pm बजे
भारत सोनी ने कहा…

कम्प्युटर को हिन्दी मे संगणक बोलते है

12 जून 2010 को 1:19 pm बजे
Unknown ने कहा…

कम्प्युटर को हिन्दी मे संगणक बोलते है

12 जून 2010 को 1:23 pm बजे
Unknown ने कहा…

कम्प्युटर को हिन्दी मे संगणक बोलते है

12 जून 2010 को 1:29 pm बजे
सुज्ञ ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
बेनामी ने कहा…

computer is a noun

12 जून 2010 को 2:32 pm बजे
संगीता पुरी ने कहा…

आपने कमेंट में दो ही शब्‍द मांगे थे .. हमने छह शब्‍द लिख दिए !!

12 जून 2010 को 2:50 pm बजे
संगीता पुरी ने कहा…

कलनित्र , अभिकलित्र , गणक , परिकलक , संगणक आदि ।

12 जून 2010 को 2:50 pm बजे
Udan Tashtari ने कहा…

संगणक से काम बन जायेगा...मामला जम जायेगा..उस लड़की का नाम नहीं बताये जिसे लेकर इत्ता परेशान हो गये..मुझे तो तुम्हारे लक्षण ठीक नहीं दिख रहे बालक. :) नाना नानी के घर गये थे कि उनके पड़ोस में?? हा हा!!

13 जून 2010 को 7:04 am बजे
संजय @ मो सम कौन... ने कहा…

बे यकीन वाले अंकल जी जवाब दें तो चलेगा?
’संगणक’ कहते हैं कम्प्यूटर को हिन्दी में।

और अपनी मित्राणी से जरा पूछ्ना कि ’चुपके-चुपके’ फ़िल्म देखी है क्या? और अन्ग्रेजी के 'the' का मतलब पूछना, कम से कम शब्दों में जरा बतायें।

टेंशन लेने की चीज नहीं है, बढ़ाकर लौटा दिया करो ऐसों को।

13 जून 2010 को 10:38 am बजे
Darshan Lal Baweja ने कहा…

गणनायंत्र

16 जून 2010 को 9:59 pm बजे

एक टिप्पणी भेजें

SELECTION-COLLECTION पर आपका हार्दिक स्वागत है जी!
SELECTION-COLLECTION पर आप पधारे इसलिऐ आपका शुक्रिया।
आप हमारे लिऐ अति-महत्वपुर्ण है।
आपके दो शब्द कमेन्ट के रुप मे मिल जाऐ तो हमे खुशी होगी।
आभार