पहेली - ११ सही उत्तर सीमा गुप्ताजी-विजेता बनी संगीता पुरीजी
आदरणीय अंकलजी आंटीजी, संपत की तरफ से हेपी क्रिसमिश ।मैंने पहेली -११, में आपसे पुछा था की चित्र में यह मिला ब्लोगर कोन है, जिन्होंने कलम की जगह तलवार पकड़ रखी है। सबसे पहले तो में आज पहेली नंबर - ११ का सही उत्तर बताए देता हु आपको। और वो महिला ब्लोगर का नाम है - सुश्री सीमा गुप्ताजी ।
जी हां ! हमारी "लेडी ग़ालिब " सीमा गुप्ताजी ।

और उपरोक्त पहेली के लिए सर्वप्रथम सही उत्तर देने वाली
संगीता पुरीजी इससे पूर्व में हमारी पहेली क्रमाक ७ एवं १० की भी प्रथम विजेता बन चुकी है। संगीताजी को
हार्दिक बधाई एवं अभिवादन
इसके अलावा इन्ह सभी लोगो ने पहेली -११ में सहभागिता निभाकर हमारा उत्साह बढाया वे है सर्व श्री सुमनजी , महफूज अलीजी , महेन्द्रजी मिश्र , स्वय सीमा गुप्ताजी, नेपाल से रुक्क्माग्त शर्मा , समीर लालाजी , अंतर सोहिल , दिनेश राय द्विवेदीजी , ताऊ रामपुरियाजी, राजीवजी तनेजा, रामकृष्ण गोतम । आप सभी का भी
अभिवादन
नोट - सलेक्शन और कलेक्शन के पहेलियों के फोर्मेट के अनुशार जिनके बारे में पहेलियों में सवाल करा गया हो उनका साक्षात्कार हमारे सहवर्ती हिंदी ब्लॉग "मुंबई टाइगर " पर प्रकाशित किया जाता है। इस सम्बन्ध में हमें सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है की सीमा गुप्ताजी के विचारों को आप जल्द ही "मुंबई टाइगर " पर पढ़ पाएगे एक साक्षात्कार के रूप में।
6 टिप्पणियाँ:
संगीता जी जानकार महिला हैं, उन्हें बधाई.
26 दिसंबर 2009 को 12:06 am बजेसंगीता पुरी जी को बधाई!
26 दिसंबर 2009 को 6:43 am बजेआदरणीय संगीता जी को हार्दिक बधाई....
26 दिसंबर 2009 को 9:44 am बजेregards
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
26 दिसंबर 2009 को 1:27 pm बजेरामराम.
Congrates to winner and all other participents!...
26 दिसंबर 2009 को 5:52 pm बजेRegards
Ram K Gautam
इस पहेली मंच को आज ही मैंने देखा है:( बड़ी देर से ही सही संगीता पुरी जी को बधाई! आपको और इस मंच के सभी सदस्यों को नव वर्ष कि शुभकामनाएं!
31 दिसंबर 2009 को 8:04 am बजेएक टिप्पणी भेजें
SELECTION-COLLECTION पर आपका हार्दिक स्वागत है जी!
SELECTION-COLLECTION पर आप पधारे इसलिऐ आपका शुक्रिया।
आप हमारे लिऐ अति-महत्वपुर्ण है।
आपके दो शब्द कमेन्ट के रुप मे मिल जाऐ तो हमे खुशी होगी।
आभार