शनिवार, 12 दिसंबर 2009

यह महिला ब्लोगर कोन है जिसने हाथ में कलम की जगह तलवार उठा रखी है

आदरणीय अंकल आंटी. मै संपत आपको प्रणाम कर रहा हू . काफी समय बाद पहुचा हू ब्लॉग जगत में इसलिए क्षमा चाहता हू. वैसे आजकल चिठाजगत में ट्राफिक कम ही देख रही है. शायद सभी शादी ब्याह में व्यस्त होगे.खैर जो भी हो ....मै तो आज आपके साथखेलने आया हू पहेलीयो का राउंड नंबर-११ खेलने ... तो आप तैयार हो जाइए ओर दीजिए इस सवाल का जवाब......




यह महिला ब्लोगर कोन है, जिसने हाथ में कलम की जगह तलवार उठा रखी है ?




सरल जवाब है ...आप इनका नाम बताए .

16 टिप्पणियाँ:

Randhir Singh Suman ने कहा…

फ़ासला नज़रों का धोका भी तो हो सकता है

चांद जब चमके ज़रा हांथ बढ़ा कर देखो
nice

12 दिसंबर 2009 को 2:17 pm बजे
SELECTION - COLLECTION SELECTION & COLLECTION ने कहा…

फ़ासला नज़रों का धोका भी तो हो सकता है
चांद जब चमके ज़रा हांथ बढ़ा कर देखो

sumanji
thankx to u
mahaveer b. semlani

12 दिसंबर 2009 को 2:35 pm बजे
संगीता पुरी ने कहा…

सीमा गुप्‍ता जी !!

12 दिसंबर 2009 को 3:06 pm बजे
डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

जी....यह सीमा गुप्ता जी हैं......

आजकल व्यस्त हैं..... ब्लॉग पर नहीं आ रहीं हैं.....

मेरी रचनाएँ !!!!!!!!!

12 दिसंबर 2009 को 3:40 pm बजे
महेन्द्र मिश्र ने कहा…

नज़रों का धोका है....

12 दिसंबर 2009 को 3:56 pm बजे
seema gupta ने कहा…

ha ha ha ha ha ha ha ha हमने तो पहचान लिया अब आप कहें तो बता दे......या कहे तो ओरो को मौका दे हा हा हा हा

regards

12 दिसंबर 2009 को 4:06 pm बजे
seema gupta ने कहा…

यह महिला ब्लोगर कोन है, जिसने हाथ में कलम की जगह तलवार उठा रखी है ?
" अभी अभी किसी ने बताया कोई सीमा गुप्ता जैसी लग रही हैं........अब हो भी सकता है कुछ कहा नहीं जा सकता , हाथ में तलवार और चहरे पर कोलगेट की स्माइल हा हा हा हा हा हा हा हा हा " ये भी खूब रही....
regards

12 दिसंबर 2009 को 4:13 pm बजे
रूक्मागत शर्मा पौडेल ने कहा…

| डैशबोर्ड
ब्लॉगदेखें
साइन आउट करें
मेरा खाता
नया संदेश
पोस्टिंग
लेआउट
ON/OFF
उपर वाले वेजेटको मेरे ब्लाक मे लगाने के लिये भेँजे ।

12 दिसंबर 2009 को 5:10 pm बजे
Udan Tashtari ने कहा…

ये स्वपना शैल मंजूषा- अदा जी लग रही हैं.

12 दिसंबर 2009 को 5:26 pm बजे
अन्तर सोहिल ने कहा…

seema gupta ji

12 दिसंबर 2009 को 5:39 pm बजे
SELECTION - COLLECTION SELECTION & COLLECTION ने कहा…

रूक्मागतजी शर्मा

सबसे पहले साईन इन हो.
डेश बोर्ड पर जाईए.
ले आउट सलेक्ट करे.
लिंक सूची को कॉन्फ़िगर करें.
नई साइट URL भरीऎ.
नया साइट नाम लिखे.
उदारहण के लिऎ-
अगर आप्को "साइन आउट करें" को लगाना है तो "नया साइट नाम लिखे"
वहा नाम "साइन आउट करें" लिखे.
उसके बाद "नई साइट URL मे भरीऎ http://www.blogger.com/logout.g
और सेव कर दिजिए.
फ़िर दुसरा तिसरा क्रमश कर्ते जाऎ.

12 दिसंबर 2009 को 6:22 pm बजे
दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

पहचान तो लिया है पर नाम याद नही आ रहा है।

12 दिसंबर 2009 को 6:38 pm बजे
ताऊ रामपुरिया ने कहा…

यह सौ प्रतिशत सीमा गुप्ता ही हैं. लाक कर लिजिये. किसी शक सुबहे की गुंजाईश ही नही है.

रामराम.

12 दिसंबर 2009 को 10:13 pm बजे
राजीव तनेजा ने कहा…

सीमा गुप्ता जी

13 दिसंबर 2009 को 12:55 am बजे
रामकृष्ण गौतम ने कहा…

यह महिला ब्लोगर सीमा गुप्ता जी हैं|


Regards

Ram K Gautam

18 दिसंबर 2009 को 5:09 pm बजे
Udan Tashtari ने कहा…

देर से आये हैं मगर हमारा जबाब नोट किया जाये:

सुश्री सीमा गुप्ता जी!!

26 दिसंबर 2009 को 12:08 am बजे

एक टिप्पणी भेजें

SELECTION-COLLECTION पर आपका हार्दिक स्वागत है जी!
SELECTION-COLLECTION पर आप पधारे इसलिऐ आपका शुक्रिया।
आप हमारे लिऐ अति-महत्वपुर्ण है।
आपके दो शब्द कमेन्ट के रुप मे मिल जाऐ तो हमे खुशी होगी।
आभार