पहेली - ११ सही उत्तर सीमा गुप्ताजी-विजेता बनी संगीता पुरीजी

आदरणीय अंकलजी आंटीजी, संपत की तरफ से हेपी क्रिसमिश ।मैंने पहेली -११, में आपसे पुछा था की चित्र में यह मिला ब्लोगर कोन है, जिन्होंने कलम की जगह तलवार पकड़ रखी है। सबसे पहले तो में आज पहेली नंबर - ११ का सही उत्तर बताए देता हु आपको। और वो महिला ब्लोगर का नाम है - सुश्री सीमा गुप्ताजी...