ताऊ आ रहे है हमारे ब्लोग पर
चिठ्ठा संसार में ताऊ की लोकप्रियता से उत्साहित होकर हमारी टीम ने निर्णय किया की ताऊ से मिला जाए. .
ताउजी से बातचीत का समय तयकर, ताऊ जी से भेट करने के लिए हे "प्रभु यह तेरापंथ" एवम "सलेक्शन और कलेक्शन" की अघिकर्त टीम मुंबई से रवाना ही चुकी है...
ताउजी से सीधी बात
आप पढ़ पाएगे
बुधवार दिनाक 14 अक्तूबर
सांय 5 बजे
केवल
सलेक्शन और कलेक्शन
के इसी ब्लोग पर....


![[sangeeta+puri+ji+paheI+-10.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjWkpWNyi23b88r1oxEllybHU12rPzyEVU38lRUaR_Buby4qnJ8c8vLWpabazoqySj_sTMwEizCfam-1fGSfAGN6L4kHm8oijF4UpzAAWSau19qn_Xzl65A1vyC0h1wAQojZ9QSTsGvkti3/s1600/sangeeta+puri+ji+paheI+-10.jpg)













5 टिप्पणियाँ:
ताऊ कौन है...यह बतओगे क्या सच सच???
11 अक्टूबर 2009 को 9:30 am बजेbahut khoob!
11 अक्टूबर 2009 को 9:40 am बजेIs interview ki prateeksha rahegi.
ताऊ तो ताऊ है, वो आप को मिल कर भी नही मिल पायेगा, अरे बडी जालिम चीज है हमारा ताऊ, ताऊ के लिये ही तो यह गीत बना है.. तु चीज बडी है मस्त मस्त... लेकिन क्या करे इस पीठ दर्द ने दबा ही लिया हमारे ताऊ को, बस यही पहचान है ताऊ की कि जो टेडा चले वो ही ताऊ होगा इंदोर मै
11 अक्टूबर 2009 को 1:06 pm बजेबहुत बढ़िया।
11 अक्टूबर 2009 को 1:21 pm बजेबढ़िया है इसी बहाने इस पहेली का उतर तो मिलेगा कि " आखिर ताऊ कौन "
11 अक्टूबर 2009 को 3:12 pm बजेहर दिल अजीज ताऊ रामपुरिया जी के साक्षात्कार का इंतजार रहेगा |
एक टिप्पणी भेजें
SELECTION-COLLECTION पर आपका हार्दिक स्वागत है जी!
SELECTION-COLLECTION पर आप पधारे इसलिऐ आपका शुक्रिया।
आप हमारे लिऐ अति-महत्वपुर्ण है।
आपके दो शब्द कमेन्ट के रुप मे मिल जाऐ तो हमे खुशी होगी।
आभार