मै तो चला टाइगर भैया के वहा, ताऊजी के संग मनाने दिवाली- संपत

मेरे सभी प्याले प्याले अंकलजी आंटीजी
पता है आज है ना दीपावली है, सुबह से ही मै खूब चाकलेट और मिठ्ठाईया खा-खा के मजे कर रहा हू. आज शाम को हम पूजा करेगे. बाद मे हे प्रभु अंकल और टाइगर भैया के साथ महाल्क्ष्मीदेवी के दर्शन करने मंदिर (कम्सकोर्नर - मुंबई ) जाएंगे सुबह...