पहेली -९ का सही उत्तर ताऊ , विजेता अजयकुमार झा
आदरणीय अंकलजी आंटी जी , आपके प्यारे संपत का सादर प्रणाम. पहेली -९ में आपसे पूछा था- की चार मूर्तियों में एक प्रसिद्द हिंदी ब्लोगर को पहचानकर उनका नाम बताओ.पहेलीयो के इतिहास मे शायद यह पहली दफ़ा है की १००% सही उत्तर मिले.सभी प्रतियोगीयो ने एक ही लय मे कहा -
"हमारा ताऊ! सबका ताऊ! इस बात से यह तो साफ़ हो जाता है की "ताऊ" घर घर मे और मन मन मे बसा हुआ
है........आपके प्रिय ब्लोग "कलेक्शन और सलेक्शन" मे पहेली -९ मे पुछे सवाल के जवाब मे सबसे पहले सही उत्तर-
श्री अजय कुमार "झा जी कहीन" ने देकर पहेली -९ के प्रथम विजेता बने. आपको घणी-घणी बधाई......

समीरलालजी उडन तस्तरी,
दिनेशरायजी द्विवेदी तीसरा खंबा,
सीमा गुप्ताजी कुछ लम्हे,
राजीवजी तनेजा तनेजा ही से पूछो,
अनिलजी Pusadkar अमीर धरती गरीब लोग,
परमजीतजी बाली इंकलाब,
राजजी भाटिय़ा मुझे शिकायत हे.
अविनाशजी वाचस्पति झकाझक टाइम्स,
नीरजजी गोस्वामी नीरजा,
गिरीशजी बिल्लोरे 'मुकुल' हिंदी संसार
ने भी चिठ्ठे पर पधारकर सही सही जवाब देकर इस पहेली को इतिहास मे दर्ज करने मे अपना अमुल्य मत दिया आप सभी को
भी सह विजेता बनने के लिऎ बधाई.
सूचना-: हमारे फोर्मेट के अनुशार जिस व्यक्ति के बारे में पहेली में सवाल किया गया हो , उनके बारे में हम पहेली के हल के साथ उपरोक्त व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते है. आज हमें प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है की पहेली - ९ में ताऊ के बारे में पूछा गया था. ताऊ ! के साथ हमारा इंटरव्यू जो आज सांय ५:30 बजे प्रसारित होने वाला था वो अब टेक्निकल कारण से शनिवार १७ अक्तूबर २००९ सुबह ६ बजे हम कलेक्शन और सलेक्शन और मुंबई टाइगर ब्लोग पर प्रसारित करने जा रहे . समय परिवर्तन में आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.
पुरे हिंदी चिठ्ठा जगत के लिए यह इंटरव्यू एक किदवंती बनेगा ऐसा विशवास है. आप सभी पढ़ना नहीं भूले.



![[sangeeta+puri+ji+paheI+-10.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjWkpWNyi23b88r1oxEllybHU12rPzyEVU38lRUaR_Buby4qnJ8c8vLWpabazoqySj_sTMwEizCfam-1fGSfAGN6L4kHm8oijF4UpzAAWSau19qn_Xzl65A1vyC0h1wAQojZ9QSTsGvkti3/s1600/sangeeta+puri+ji+paheI+-10.jpg)






6 टिप्पणियाँ:
अजय झा बहुत होनहार और पैने दिमाग के हैं..उनसे प्रतियोगिता कम से कम हमारे लिए संभव नहीं. :) अतः उन्हें परमानेन्ट बधाई.
14 अक्टूबर 2009 को 7:22 am बजेपिछली टिप्पणी में आदमी को मनहि पढ़ें. :)
14 अक्टूबर 2009 को 7:22 am बजेअजय झा ji को बधाई
14 अक्टूबर 2009 को 10:41 am बजेregards
झा जी समेत सभी सह विजेताओं को बधाई!!
14 अक्टूबर 2009 को 10:10 pm बजेपिछले कमेंट में मनहि को मनही पढ़ें.
15 अक्टूबर 2009 को 12:42 am बजेपिछले कमेंट में ’पिछले कमेंट’ को ’मेरे पिछले कमेंट’ पढ़ें.
15 अक्टूबर 2009 को 12:43 am बजेएक टिप्पणी भेजें
SELECTION-COLLECTION पर आपका हार्दिक स्वागत है जी!
SELECTION-COLLECTION पर आप पधारे इसलिऐ आपका शुक्रिया।
आप हमारे लिऐ अति-महत्वपुर्ण है।
आपके दो शब्द कमेन्ट के रुप मे मिल जाऐ तो हमे खुशी होगी।
आभार